30% सब्जियों की आवक घटी, दाम बढ़े: अदरक 200 रुपये किलो, टमाटर दोगुना महंगा, अभी और बढ़ेगी कीमत

रायपुर. गर्मियां के मौसम में सब्जियों का दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के दाम दो गुना बढ़ गया है। 20 रूपए के टमाटर अब बिक रहा 40 रुपये किलो में बिक रहा। सब्ज़ी मंडी में 200 रुपये किलो अदरक बिक रहा है। दुकानदार ने आगे और भी दबाव बढ़ने की बात कही। स्थानीय टमाटर की सप्लाई अम्बिकापुर से हो रहा है।

IMG 20230606 WA0003

बताया जा रहा है कि अम्बिकापुर के बाद दूसरे एस्टेट की सप्लाई में कई गुना दाम वृद्धि होगा। सब्जियों का उत्पादन कम होने से मंडियों में आवक घटी है। टमाटर, अदरक, शिमला मिर्च, मुनगा, करेला, बरबट्टी तोरई जैसी सब्जियों के भाव में तेजी आई है। दूसरी सब्जियों के दाम थोक में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक बढ़े। रायपुर के डूमरतरई, शास्त्री बाजार एवं कुम्हारी थोक सब्जी मंडियों में कई प्रकार की सब्जियों की 30 प्रतिशत आवक घटी है। दूसरे राज्य से आवक कम होने से जुलाई में भी भाव बढ़ेंगे।

लोगों ने कहाँ मूल्य तो बढ़ गया है लेकिन क्वालिटी अच्छा नहीं है। अधिक गर्मी होने के कारण सब्ज़ियों में असर दिख रहा है। लगता है अब ताज़ा सब्ज़ी के नाम पर गर्मी में भुना खाना पड़ेगा।