Breaking : पूर्व PWD मंत्री ने MLA बृहस्पत सिंह और उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में शामिल विधायकों के नार्को टेस्ट की मांग कर दी, Tweet पढ़िए

अम्बिकापुर में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर हुए हमले के बाद शुरू हुआ बवाल भले ही शांत हो गया, लेकिन इस कहानी के पीछे की सच्चाई को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस की मुख्य विपक्षी दल भाजपा पीछे नहीं है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राजेश मूणत ने ट्वीट किया है कि-

“सदन में भले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगे आरोपों का पटाक्षेप हो गया, लेकिन इस साजिश के पीछे की कहानी सामने नहीं आई है। विधायक बृहस्पत सिंह और उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में शामिल विधायकों का नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिससे सच-झूठ और साजिश सामने आए।
@INCChhattisgarh”

ये था मामला-

Exclusive Video : MLA बृहस्पत के काफ़िले पर हुए कथित हमले की सच्चाई, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी ने खोली साजिश की पोल