Chhattisgarh COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में आज 1 कोविड संक्रमित मरीज की पुष्टि, 26 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं, जानें- आपके शहर का हाल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार को 302 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 1 कोविड संक्रमित मरीज मिला है. जो रायपुर का रहने वाला है. प्रदेश में वर्तमान में कुल 8 सक्रिय केस हैं. आज रायपुर के अलावा किसी अन्य जिले में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के कोई सक्रिय मरीज नहीं हैं.

राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, करबीधाम, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.

मेडिकल बुलेटिन –

Screenshot 2022 12 25 22 15 32 55 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2022 12 25 22 15 47 52 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f
Screenshot 2022 12 25 22 15 59 36 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f