बच्चो से मजदूरी करवाने वाला शिक्षक बोला..मत दिखाना साहब सस्पेंड हो जाउंगा…!

[highlight color=”red”]15 अगस्त की तैयारी मे बच्चो को बनाया मजदूर[/highlight]

[highlight color=”black”]रायपुर[/highlight]

छत्तीसगढ़  के कांकेर जिले के दुर्गकोंदल सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरों जैसा काम करवाया जा रहा है। स्कूल में पढ़ने आये बच्चों के जिन हांथों में कलम और कॉपी होनी चाहिए उन हांथों में स्कूल के टीचर ने ही फावड़ा और तगाड़ी थमा दिया। कैमरा देखते ही स्कूल प्रभारी हाँथ जोड़ने लगा और कहा इसे टीवी में मत दिखाइएगा नहीं तो ससपेंड हो जाऊँगा।

हाँथ में फावड़ा लिए और तगाड़ी में रेत भरते ये मासूम छात्र कोई क्लास 2 में पढ़ता है तो कोई क्लास 4 में। ये सभी छात्र स्कूल में पढ़ने आते हैं। कांकेर जिले का दुर्गकोंदल इलाका नक्सल प्रभावित है। ऐसे में छात्र पढ़ाई करने स्कूल कम ही आते हैं। जो आते हैं उनके साथ क्या किया जाता है आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। छोटे-छोटे बच्चों से भारी काम लिया जा रहा है। काम करते बच्चों की तस्वीर जैसे ही हमारे कैमरे में कैद हुई स्कूल के प्रभारी शिक्षक हाँथ जोड़ने लगे। आनन-फानन में हमारे सामने ही बच्चों का काम बंद करवाया और हाँथ जोड़कर कहने लगे मैं तो सस्पेंड हो जाऊँगा। फिर बोले 15 अगस्त की तैयारी कर रहे हैं बच्चे नहीं करेंगे तो कौन करेगा। आप भी देखिये बच्चों से मजदूरों जैसा काम करवाने वाला शिक्षक कैसे बहाने बना रहा है।