छत्तीसगढ़: सिंचाई, लंबित पेंशन व अमानक खाद, बीज और कीटनाशक का मामला उठेगा आज, कृषि मंत्री और महिला बाल विकास मंत्री के विभागों से संबंधित सवाल पूछेगा विपक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 10वाँ दिन है। आज प्रश्नकाल में सिंचाई, लंबित पेंशन व अमानक खाद, बीज और कीटनाशक का मामला गूंजेगा। विपक्ष कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के विभागों से संबंधित सवालों पर सरकार को घेरेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध अधिनियम वर्ष 2021-22 के बजट की तृतीय तिमाही की आय और व्यय की लेखा सदन पटल पर रखेंगे।

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे।

इन सबके अलावा ध्यानाकर्षण में आज लंबी बहस हो सकती है। अलग-अलग सदस्य कुल 63 ध्यानाकर्षण के जरिये विभिन्न मुद्दे उठाएंगे।

प्रदेश में गरीब और आदिवासियों की कुपोषण से मौत के मामले में महिला बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।

भिलाई कालीबाड़ी चौक में हाउसिंग बोर्ड की जमीन में अनियमितता के मामले पर पर्यावरण आवास मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।

प्रदेश में अमानक बीज की खरीदी किए जाने की ओर कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।

प्रदेश में नशीले सामग्रियों की बिक्री करने की ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा ।

वहीं विनियोग विधेयक पर भी आज चर्चा होगी।