Big Breaking: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब से भरे ट्रक और दो कार को पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार…

रायपुर..छत्तीसगढ़ की राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब से भरे ट्रक और 2 कार को पकड़ा लिया हैं। जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिस पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में 5 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

Screenshot 20230223 135735 WhatsApp

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बताए गए जगह पर रेड मारकर सभी अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। तस्करों के कब्जे से गोवा व्हिस्की शराब बरामद किया हैं।जिसका प्राइज लगभग 80 लाख रूपए बताया जा रहा हैं।

Screenshot 20230223 135800 WhatsApp

फ़िलहाल, शराब भरे ट्रक और 2 कार को सिविल लाइन स्थित आबकारी कंट्रोल रूम रायपुर में रखा गया हैं। चुना के बोरी के अंदर भरकर लाया जा रहा था। सभी अरोपियों में से चार धनबाद के निवासी हैं। वहीं, एक महासमुंद के रहने वाला हैं। सभी तस्करों की गिरफ्तारी पिरदा थाना से हुई हैं।

Screenshot 20230223 135822 WhatsApp