रायपुर मे शहर बचाओ व्यापार बचाओ अभियान प्रारंभ

RAIPUR SAHAR BACHAO
RAIPUR SAHAR BACHAO
रायपुर
शहर के यातायात को चैपट करने वाली रैलियों-प्रदर्शन को रायपुर शहर से बाहर करने या रैली मार्ग एवं समय निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर शहर बचाओ व्यापार बचाओ अभियान प्रारंभ किया गया ।
शहर बचाओ व्यापार बचाओ अभियान समिति के कन्हैया अग्रवाल, अतुल रघुवंशी, मनोज गोयल, राजेश केडिया, निरंजन पारिख ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए बताया कि शहर के यातायात को चैपट कर अति आवश्यक सेवाओं को बाधित करने वाली रैलियों, शक्ति प्रदर्शन से व्यापारी ही नहीं पूरा शहर त्राहि-त्राहि कर रहा है । रैलियों के कारण मुख्य मार्ग घंटों जाम हो जाते हैं जिसके कारण रास्ते में गंभीर मरीज, यात्री, छात्र, कर्मचारी सभी घंटों लेट हो जाते हैं । जाम में फंसने के कारण कई मरीजों को जान गंवाने की नौबत आ जाती है, कई की ट्रेनें छूट जाती हैं ।
शहर के मुख्य मार्गों को पूरी तरह जाम करने वाली इन रैलियों के कारण व्यापार भी बहुत ज्यादा प्रभावित होता है । शहर के अंदर शहर के लोग खरीदी करने नहीं आ पाते, तो बाहर का व्यापारी दुकानों तक कैसे पहुंचेगा । रैलियों के कारण मालवीय रोड, सदर बाजार, एम. जी. रोड, जी. ई. रोड में लगने वाले जाम शहर की हर छोटी-छोटी सड़क को भी शिकार बना लेते हैं ।
शहर की इस प्रमुख समस्या से मुक्ति पाने के लिए शहर और व्यापार को बचाने के लिए ‘शहर बचाओ-व्यापार बचाओ’ अभियान आज रवि भवन से प्रारंभ किया गया । रैलियों का मार्ग निर्धारित करने की मांग को लेकर चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों ने उत्साह दिखाया और जाम से होने वाली समस्या व्यक्त की । समस्या के निराकरण की मांग को लेकर यह अभियान प्रतिदिन शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र में चलेगा । आज के अभियान में प्रमुख रूप से अशोक शिवहरे, सचिन गोलछा, तुलसी जंघेल, नीना युसूफ, अंजू, हितेश टांक शामिल थे ।