यात्री किराया में बढ़ोतरी नहीं होने से आम आदमी को राहत : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

रेल बजट संपूर्ण भारत का रेल बजट प्रतीत हो रहा

रायपुर/12 फरवरी 2014

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने रेल मंत्री मल्किार्जुन खड़गे द्वारा संसद में प्रस्तुत किये गये रेल बजट का स्वागत करते हुये कहा है कि रेल बजट संपूर्ण भारत का रेल बजट प्रतीत हो रहा है। रेल बजट आम आदमी को राहत देने वाला है। रेल मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थो की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के बावजूद यात्री किराया, माल भाड़ा में कोई बढ़ोतरी नहीं कर केन्द्र की कांग्रेस सरकार की आम आदमी की सहूलियतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराया है। कुल 72 नई ट्रेनों के शुरू किये जाने के ऐलान से पूरे देश  में आवागमन की सुविधायें और बढ़ेगी। हावड़ा-पुणे और हावड़ा-मुंबई प्रीमीयम ट्रेनों के संचालन से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को फायदा होगा। इसके साथ अनूपपुर-अंबिकापुर मेमू लोकल, के संचालन के निर्णय से सूरजपुर, बैकुंठपुर के नागरिकों को बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गयी। नेता द्वय ने यात्री किराया में बढ़ोतरी नहीं करने के लिये यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है।