पद्म श्री से नव़ाजे गए फिल्मी कलाकार अनुज शर्मा को महामहीम ने दी बधाई..

 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नायक और पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित श्री अनुज शर्मा को बधाई दी

 

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने आज यहां राजभवन में पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित तथा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता श्री अनुज शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने श्री शर्मा से कहा कि वे अपनी ओर से तथा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के माध्यम से ऐसे प्रयासों को बढ़ावा दें जिससे इस राज्य की समृद्ध संस्कृति, कला, गायन, नाट्य, भाषा, वेशभूषा आदि का न केवल संरक्षण हो बल्कि उनकी पहुंच, लोकप्रियता और आम नागरिकों के बीच प्रचलन भी बढ़े साथ वे पाश्चात्य पॉप संस्कृति के दुष्प्रभावों से भी अपने आपको बचाकर अपनी मधुरता, सरलता और संस्कार को कायम रख सकें।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म सम्मानों की सूची का अनुमोदन किया गया था। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नायक श्री अनुज शर्मा का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के वर्ष 2000 से अपने फिल्मी केरियर की शुरूआत की थी, उस समय प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फिल्म ’मोर छईयां भुईयां’ को अपार सफलता मिली थी। इसके बाद उन्होंने ’झन भुलो मॉ-बाप ला’, ’मया’ और ’महु दिवाना तहु दिवानी’ में नायक की भूमिका निभाई थी। राज्यपाल से भेंट के इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन तथा उप सचिव श्री निरंजन दास भी उपस्थित थे।