राज्यपाल शेखर दत्त ने शहीद वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी

 

रायपुर, 30 जनवरी 2014

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने आज यहां राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका पहुंचकर शहीदों की याद में निर्मित अमर जवान स्तंभ पर पुष्पच्रक अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सम्मान गार्ड ने शहीद स्मारक को शोक मुद्रा में सलामी दी।
राज्यपाल श्री दत्त ने कहा कि देश की सुरक्षा तथा हमारी आजादी को बनाए रखने के लिए हमारे वीर जवानों ने शहादत दी है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान व्यक्त करें और नमन करें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बच्चों को देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीदों के जीवनवृत्त एवं उनके वीरगाथाओं को संकलित कर प्रकाशित करें, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। राज्यपाल श्री दत्त ने सुरक्षा बलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहीदों की अद्यतन जानकारी रखने के साथ उनके परिवारजनों की समस्याओं से भी अवगत हों और उसका निराकरण करें।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेषक श्री राम निवास, छत्तीसगढ़ उड़ीसा सब एरिया के कमाण्डर ब्रिगेडियर बलराज मेहता, एडीजी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल श्री आर. के. विज, आई.जी. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल श्री एस. आर. पी. कल्लुरी, डीआईजी सीआरपीएफ श्री प्रदीप चन्द्रा, एडीशनल पीसीसीएफ श्री जे. के. उपाध्याय, चौथी बटालियन, रायपुर के कमांडेंट श्री प्रवीण कुमार दास, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडेंट श्री विक्रांत थपलियाल, सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री कमल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री ओ. पी. पाल, असिस्टेंट कमांडेंट श्री एम. एल. आर्य सहित वन विभाग के कर्मचारियों तथा विभिन्न विभागों, सुरक्षा तथा पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।