पुलिस प्रशासन ने दी लोगों को राहत.. अब नही काटा जाएगा गाड़ियों का चालान.. आदेश जारी..

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान आमजनों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए अब गाड़ियों के चालान पर रोक लगा दी गई है. अब गाड़ियों की चालान नहीं काटी जाएगी. अति आवश्यक होने पर ही चालान काटा जाएगा. DGP ने यातायात पुलिस कर्मियों को चालान न काट, व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. DGP DM अवस्थी ने यह आदेश पूरे प्रदेश के लिए लागू किया है.

प्रशासन का कहना है कि ऐसे हालात में गाड़ियों उसे जुर्माना वसूलना उचित नहीं है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सिर्फ उन्हीं गाड़ियों के का चालान काटा जाएगा जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अति आवश्यक हो या जिनके द्वारा नियमों का अनावश्यक रूप से उल्लंघन किया जा हो.