शराब की ऑनलाइन ठगी को लेकर पीएचक्यू ने जारी की एडवाइजरी.. सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब की बिक्री पर ठगी की आशंका..

रायपुर. लॉकडाउन के कारण ठगी के कई मामले देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में सोशल मीडिया में ऑनलाइन शराब की डिलीवरी के नाम पर भी ठगी देखी गई. जिसके लिए सोशल मीडिया में ऑनलाइन शराब डिलेवरी के नाम पर ठगी की आशंका के चलते सायबर क्राइम सेल पीएचक्यू ने एडवाइजरी जारी की है.

फेसबुक पर ऑनलाइन शराब सप्लाई करने के माध्यम से ठगी की मिल रही शिकायतो के बाद यह एडवायजरी जारी की गई है. जिसमें ऑनलाइन सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने और धोखाधड़ी होने पर क्या किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई है साथी शंका होने पर तत्काल ऐसे खबरों की जानकारी नजदीकी थाने में देने को कही गई है. और साइबर क्राइम के वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने की भी बात बताई गई है. साथ ही व्हाट्सएप नंबर पर भी शिकायत की जा सकती है.

img 20200416 wa00483520342656519054027