बिना पंखों के कमरों में परीक्षा दे रहे महाविद्यालय के छात्र

पीजी कॉलेज छात्र संघ ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

अम्बिकापुर

संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय पीजी कॉलेज में छात्र-छात्रायें बिना पंखों के कमरों मेें परीक्षा देने के लिये विवश हैं। महाविद्यालय के कई कमरों सहित शासकीय हॉस्टल में पंखे तक नहीं लगे हैं। इस भीषण गर्मी में परीक्षार्थी व हॉस्टल में रहने वाले छात्र हलाकान हैं।  सरगुजा संभाग का सबसे अग्रणी व बड़ा महाविद्यालय होने के बाद भी इस प्रकार की अव्यवस्था प्रबंधन की लापरवाही व अनदेखी का प्रतिक है।

इस समस्या को लेकर आज पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप व्यवस्था बनाने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि अग्रणी महाविद्यालय होने के बाद जहां हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और तो और यहां  हजारों में छात्र-छात्राये अध्ययनरत हैं। निरंतर दो वर्षों से छात्र संघ द्वारा कई बार कमरों में पंखे लगवाने को लेकर मांग की जाती रही है परंतु आज तक कई कमरों में पंखे नहीं लग सके हैं। कॉलेज के रूम  नम्बर 19, 26, 17 तथा रसायन शास्त्र प्रयोग शाला में तो पूरी तरह बिजली की व्यवस्था ही उपलब्ध ही नहीं है। इस भीषण गर्मी में इन कमरों में प्रतिदिन परीक्षायें कराई जा रही है जिससे परीक्षार्थी हलाकान हैं। छात्र संघ ने इन कमरों के अलावा महाविद्यालय के जितने भी कमरे हैं उन सभी कमरों की जांच कर  वहां मूलभूत सुविधायें तत्काल ठीक कराने की मांग की है, वहीं महाविद्यालय के हॉस्टलों के सभी कमरों में पंखे लगाने की मांग की गई है। छात्र संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महाविद्यालय के छात्र हिमांशु जायसवाल, राजेश यादव, सुफी परवीन, शेखर गुप्ता, राणा प्रताप, जलीता टोप्पो, किरण राजवाड़े, ज्योति मिश्रा, आशीष जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, ज्योति लकड़ा सहित अन्य छात्र-छात्रायें मौजूद थी।