सूरजपुर पुलिस डायरी….

सूरजपुर

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमेरपुर निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से गड़ासा से मारकर गम्भीर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सुमेरपुर निवासी रामधारी साहू को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सूर्यकांत हितकर ने जान से मारने की नियत से गड़ासा से मारकर गम्भीर चोट पहुंचाया है। रामधारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सूर्यकांत हितकर के विरूद्ध धारा 307 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

चन्दौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रेवटी निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेवटी निवासी कृष्णा कन्नौजिया ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

रमकोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोविन्दपुर निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम गोविन्दपुर निवासी अनील पटेल को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सत्यम बाबू पटेल ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। अनील पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस सत्यम बाबू पटेल के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नारायणपुर निवासी एक महिला को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम नारायणपुर निवासी जोहरा बीबी पति नूर मोहम्मद को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही मोहम्मद आरीफ ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। जोहरा बीबी की रिपोर्ट पर पुलिस मोहम्मद आरीफ के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

चांदनी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ठाड़पाथर निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम ठाड़पाथर निवासी राजधानी प्रजापति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही लालचन्द कौल व अमरेष गुर्जन ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। राजधानी प्रजापति की रिपोर्ट पर पुलिस दोनों के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विन्ध्याचल निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम विन्ध्याचल निवासी महर राम कुजूर को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सुलेमान कुजूर ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। महर राम की रिपोर्ट पर पुलिस सुलेमान कुजूर के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चम्पकनगर में 05 व्यक्तियों को हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 740 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम चम्पकनगर में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम चम्पकनगर निवासी लालजी व अन्य 04 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 740 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

पुराना बाजारपारा सूरजपुर निवासी एक 16 वर्षीय लड़के ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार पुराना बाजारपारा सूरजपुर निवासी 16 वर्षीय दीपक देवांगन पिता सीताराम देवांगन ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।