संसदीय सचिव तोखन साहू ने सूरजपुर में किया ध्वजारोहण

सूरजपुर

भारत का 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सूरजपुर जिले में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह सूरजपुर के बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री तोखन साहू ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर तथा उत्साह-उमंग के भाव को प्रदर्शित करने वाले रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया।

समारोह में मुख्य परेड कमाण्डर प्रशिक्षु डी.एस.पी संदीप मित्तल सूरजपुर, उप मुख्य परेड कमाण्डर सूबेदार सनत कुमार छ0ग0 सशस्त्र बल 10वीं वाहिनी सिलफिली प्लाटून के प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला पुलिस बल पुरूष रवि सिंह, जिला महिला पुलिस बल के सुनिता भारद्वाज, नगर सेना पुरूष के हिम्मत सिंह शेखावत, नगर सेना महिला की अराधना बलोबे , एन.सी.सी. शा.बा.उ.मा.वि. सूरजपुर के अल्तमस सिदिकी ़,बालक स्काउट के मुकेश केवट, गल्र्स गाईड सूरजपुर कु0 ज्याति सिंह एवं, बालक जवाहर नवोदय स्काउट निगम आनन्द, बैण्ड पार्टी जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की आकांक्षा यादव 10 टुकडियों सहित मार्चपास्ट किया गया। कार्यक्रम में शहिद पोलिकार्प  की पत्नि श्रीमती फुलकेशिया तिग्गा एवं लोक तंत्र सेनानी मिस्सा बन्दी परशु रामसिंह को अतिथि द्वारा शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्लोबल पब्लिक स्कूल द्वारा पी.टी, प., मैमोरियल स्कूल, पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रा वास कन्या उच्चतर मा0विद्यालय सरवस्ती शिशु मंदिर, साधुराम सेवा कुन्ज, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय ग्लोबल इंजोर योजना, होली नूर पब्लिक स्कूल, द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इस गरिमामय आयोजन में देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार होली नूर पब्लिक स्कूल सूरजपुर, द्वितीय पुरस्कार ग्लोबल स्कूल सूरजपुर, तृतीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर को दिया गया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को पीटी प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को दिया गया।

परेड पुरस्कार के खण्ड-एक में जिला पुलिस बल को परेड में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस महिला टीम  तृतीय पुरस्कार नगर सेना पुरूष प्लाटून को प्रदान किया गया। परेड खण्ड-दो में छात्र-छात्राओं के परेड में प्रथम पुरस्कार एम सी. सी. बालक शा.उ.मा.विद्यालय सूरजपुर, द्वितीय गल्स गाइड उ.मा.वि. सूरजपुर तथा तृतीय पुरस्कार नवोदय स्काउड बसदेई कोे प्रदान किया गया। जवाहर नवोदय बैण्ड पार्टी विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया परेड कमांडर प्रक्षिशु डी.एस.पी. संदीप मित्तल,उप कमांडर सूबेदार सनत कुमार को पुरस्कृत किया गया

ओडीएफ ग्राम  भी हुए सम्मानित

समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव झा और नोडल अधिकारी एस.के.तिवारी के निर्देशन में ओ.डी.एफ ग्राम कोटेया को शत प्रतिशत होने पर मितानीन समिति सिद्धार और सचिव सोमार साय को पुरस्कृत किया गया ओ.डी.एफ ग्राम होने पर मुख्य अतिथि द्वारा 2 हजार एक सौ रूपये देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार छत्तीसगढ़ पी.एम.टी 2016 में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के सुभाष कुमार राज ने राज्य में 10 वां स्थान प्राप्त करने पर, ग्लोबल स्कूल की कु0 सुरभी जयसवाल ने 58 वाॅ स्थान प्राप्त कर दोनो रायपुर मेडिकल काॅलेज में दाखिला लिया है ग्लोबल स्कूल की कु0 वैशाली उपाध्याय ने 58 वाॅ स्थान प्राप्त कर बिलासपुर सिम्स मेडिकल काॅलेज में दाखिला लिया है इन्हे भी प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार नेशनल डिफ्रेन्स एकेडमी में सौरभ जयसवाल का चयन हुआ है , आई आई टी अनय.गोयल ने देश में 675वाॅ स्थान हासिल करने पर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कक्षा आठवीं की नागेश्वरी ने बाल विज्ञान कांग्रेस चढ़ीगढ और प्रीति रानी कक्षा 8 वी की बाल विज्ञान कांग्रेस मैसूर में अपना प्रेजेन्टेशन  प्रस्तुति पर जिले को गौरन्वित किया है। कु0 अंशु राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार रायपुर में भाग लेने पर इन्हें भी सम्मानित किया गया । नगर पंचायत जरही के अदानी एकेडमी फुटबाल डेनमार्क में बालसाय राजवाड़े ने विरोधी टीम को 9 गोल किये थे, एनसी. सी के छात्र मुख्य अतिथि को पायलेटिंग करते हुए सत्येन्द्र कु0 और सूरज को, डाटा एन्ट्री आपरेटर ओड़गी के योगेश पैकरा लालसाय को पुरस्कृत किया गया है।

पुलिस विभाग के आरक्षक हुए सम्मानित

इसी प्रकार पुलिस विभाग के मनिष पन्ना विनय दान , कृष्णा सिंह,विकास सोनी ,वसीम रजा, रमाकुमार, भोला साहू , रविशंकर पाण्डेय, अनिष तिवारी, प्यारे लाल, प्रवीण सिंह और श्याम सिंह को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा मंण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2016 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कार्मेल स्कूल विश्रामपुर आर्यन कुमार सोनी को ,कार्मेल स्कूल के ही द्वितीय स्थान शाहिल जयसवाल,राजकुमार पं. स्कूल विश्रामपुर के गायत्री राजवाड़े को एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2016 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सरवस्ती शिशु मंदिर के मोहम्मद कैफ अनवर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मेल स्कूल के परवेज आलम तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर के दुर्गेश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अजय मिश्रा एवं श्री गुलाम द्वारा किया गया। समापन की घोषणा अपर कलेक्टर श्री एम.एल. घृतलहरे द्वारा किया गया।