हर्षोंल्लास से मना आजादी का 70वां वर्षगांठ : अमर अग्रवाल ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

????????????????????????????????????

बिलासपुर

जिले में 15 अगस्त को आजादी का 70वां वर्षगांठ हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में   उद्योग, नगरीय प्रशासन एवं वाणिज्यिककर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज फहराया। ध्वजारोहण पश्चात् श्री अग्रवाल नेे संयुक्त परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। संयुक्त परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर श्री अन्बलगन पी. एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव भी थे। समारोह में पुलिस जवानों द्वारा तीन बार हर्ष फायर के पश्चात् बैण्ड पर राष्ट्रीय गान का धुन बजाया गया और राष्ट्रपति के जय के नारे लगाये गये। परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी श्रीमती निमिषा पांडे और उप कमांडर सुबेदार तृप्ती सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना बल, जिला पुलिस बल (महिला), एन.सी.सी. सीनियर बालक एवं बालिका, एन.सी.सी. जुनियर बालक एवं बालिका, राष्ट्रीय सेवा योजना, कोटवारों के दल और स्काउट एवं गाइड्स ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में बर्जेस कन्या उ.मा.विद्यालय ने विविधता में एकता की झलकी दिखाते हुए नृत्य, शासकीय उ.मा.विद्यालय तिफरा की छात्राओं द्वारा  कर्मा नृत्य, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय ने देषभक्ति नृत्य, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय सरकण्डा द्वारा भारत माता को सलामी देते हुए नृत्य का प्रदर्शन किया गया । शहर के 20 शालाओं के 1000 से अधिक बच्चों ने सामूहिक रूप से मास पीटी का प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय और द्वितीय पुरस्कार शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय सरकण्डा एवं विशेष पुरूस्कार बर्जेश कन्या उ.मा. विद्यालय तथा शासकीय उ.मा.विद्यालय तिफरा को प्राप्त हुआ। मास पीटी में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इसी तरह मार्चपास्ट में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम और एनसीसी सीनियर बालिका को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान –

समारोह के मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल द्वारा परम्परानुसार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री भगवानदास टहल्यानी, दयाराम कलवानी एवं नंदूराम भांगे को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वच्छ भारत मिषन के तहत् अपने ग्राम पंचायत पुरा विकासखण्ड गौरेला को खुले शौच से मुक्त ग्राम बनाने वाले सरपंच इनजोर सिंह और गौरेला ब्लॉक को ओडीएफ कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तकनीकी सहायक विजेन्द्र सिंह दिवाकर, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनार्न्तगत दिये जा रहे प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध  कराये जाने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला आईटीआई कोनी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक साहू, महापौर श्री किशोर राय, संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक सिंह , पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा,कलेक्टर श्री अन्बलगन पी., पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे पी मौर्य, आयुक्त नगर निगम श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर कलेक्टर के.डी कुजांम , नगर निगम सभापति श्री अषोक विधानी, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण,  शिक्षक-शिक्षिकाएं एव छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।