चोरी के पनडूब्बी व मोटर पम्प के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.. रेण नदी और बलरामपुर से किया था पार.. जयनगर पुलिस की कार्रवाई

सूरजपुर। 22 जून को जयनगर थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोरेया निवासी श्रीनाथ उर्फ बबलू उर्फ रोहन सिंह अपने पास मोटर पम्प रखा हुआ है। जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने कन्दरई तरफ जा रहा है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराये जाने पर उन्होंने पुलिस टीम को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

मुखबीर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना जयनगर पुलिस टीम कन्दरई पहुंची इसी दौरान कन्दरई रोड़ में संदेही श्रीनाथ उर्फ बबलू उफ रोहन सिंह मिला। जिससे बारीकी से पूछताछ करने उसने बताया कि ग्राम डेडरी, रेड नदी व बलरामपुर से 01 नग 05 एचपी का पनडूब्बी मोटर पम्प तथा 02 नग टूल्लू मोटर पम्प चोरी कर घर में रखना बताया।

पुलिस टीम ने श्रीनाथ की निशानदेही पर उसके घर पनडूबी एवं टूल्लू मोटर पम्प कीमत 41 हजार रूपये को जप्त कर उपरोक्त सामान चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रीनाथ उर्फ बबलू उर्फ रोहन सिंह पिता बुधनाथ सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोरेया, थाना जयनगर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्धाज, एएसआई राजाराम राठिया, देवनाथ चौधरी, विराट विशी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक ललन सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, दीपक दुबे, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह, सत्यम सिंह, कामेश्वर नेताम, दीपक सिंह, आरक्षक चालक नीरज झा, नगर सैनिक दीपक मूर्ति व नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।