Bank Strike Today : अम्बिकापुर में भी बैंकों में लटका ताला.. आज से दो दिन बैंककर्मी हड़ताल पर

अम्बिकापुर. Bank Strike Today 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर है. इसे लेकर अम्बिकापुर के बैंकों के बाहर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले आईबीए के द्वारा हड़ताल टालने के लिए यूनियन के साथ गुरुवार को बैठक हुई थी, जो असफल रही. आईबीए ने 13.50 प्रतिशत की वेतन वृद्धि का ऑफर दिया. जिसपर यूएफबीईयू ने न्यूनतम 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की. इस बंद का असर ज्यादा व्यापक इसलिए भी होगा क्योंकि दो दिनों के हड़ताल के बाद साप्ताहिक अवकाश है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. हड़ताल से आज 01 हज़ार करोड़ का कैश लेनदेन प्रभावित होने की संभावना है.

img202001311109364141422596705789075 scaled

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर देशव्यापी हड़ताल का अम्बिकापुर में व्यापक प्रभाव पड़ा है. भारतीय स्टेट बैंक के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार से दो दिनी हड़ताल पर चले गए. इससे बैंकों में ताला लटक रहा है. करीब 1000 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो गया है. फोरम की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम समाप्त हो व वेतन पुनरीक्षण लागू हो. फोरम के बैनर तले अम्बिकापुर नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने फोरम के हड़ताली पदाधिकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

img202001311108186749020752454860007 scaled