रेल रोको आन्दोलन के बाद अब करंजी में भी रुकेगी अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस….

सूरजपुर (चंचल सिंह)  जिले के करंजी रेलवे स्टेशन मे अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सरगुजा क्षेत्र सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के द्वारा लगभग तीन घंटो तक जमकर प्रदर्शन किया गया,,, दरअसल सरगुजा संभाग मे बढते रेलवे सुविधाओ के आवश्यकता के मद्देनजर रेल संघर्ष समिति द्वारा लंबे अरसे से सरकार से सुविधाओ को लेकर संघर्ष जारी था,,, जहां अंबिकापुर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा कि शुरुआत, दिन मे एक बार एक इंटरसीटी एक्सप्रेस अंबिकापुर से रायपुर और अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन को करंजी रेलवे स्टेशन मे एक मिनट रुकने कि स्टापेज बनाने कि मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक करंजी रेलवे स्टेशन मे धरना प्रदर्शन किया गया,,, साथ ही अंबिकापुर अनुपपुर जाने वाली यात्री ट्रेन को रोकने कि भी कोशिश की गई,, रेलवे विभाग के एरिया रेलवे मैनेजर अनुराग सिंह द्वारा पहल कर आंदोलनकारीयो कि बात रेलवे मुख्यालय बिलासपुर डी आर एम से कराया और तीन मांगो मे से अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन को करंजी रेलवे स्टेशन मे एक मिनट का स्टापेज बनाने कि स्वीकृति देने के साथ ही अन्य दुसरे मांगो के लिए उच्च स्तरीय पहल कि बात करने कि पहल कि गई,,, वही एरिया रेलवे मैनेजर के द्वारा उच्च अधिकारीयो से चर्चा कराने व समझाईश के बाद आंदोलनकारीयो ने तीन घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया,, साथ ही रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यो  द्वारा चार माह के अंदर मांगो के पूरा ना होने पर उग्र आंदोलन कि चेतावनी भी दिए,,,वही आंदोलन कि जानकारी लगने के बाद रेलवे और जिला पुलिस बल भारी संख्या मे आंदोलनकारीयो को निंयत्रित करने के प्रयास मे जुटी रही,,,

इस पूरे आंदोलन के दौरान रेलवे विभाग के आला अधिकारी आंदोलन कारीयो को घंटो तक सरकार तक अपनी बात मनवाने के नए नए तरीके का ज्ञान बाट रहे थे,,,साथ ही यात्री ट्रेन को आंदोलनकारीयो द्वारा ना बाधित करने के लिए कई तरीके के हथकंडे रेलवे के अधिकारी आजमाते नजर आए,,, बहरहाल रेलवे विभाग के अधिकारीयो  ने रेलवे संघर्ष समिति के तीन सुत्रीय मांगो मे से एक छोटी मांग को पूरा कर आज का आंदोलन तो स्थगित करवा लिया लेकिन चार माह बाद बाकी कि मांगे ना पूरी होने पर रेलवे संघर्ष समिति का क्या प्रदर्शन होता है और रेलवे विभाग के आला अधिकारी कि क्या तैयारी होती है यह देखने वाली बात होगी,,,,

मुद्दे से हटने पर रेलवे अधिकारी पर भङके लोग

धरने पर बैठे रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यो से चर्चा करने के दौरान एक अजीब सा माहौल बन गया था,,,जब रेलवे के अधिकारी राजनैतिक चर्चा कर आंदोलनकारीयो को बहला फुसला रहे थे,,,वही प्रदर्शन स्थल पर खङे स्थानिय लोग भङक गए और अधिकारीयो को जमकर लताङा, साथ ही राजनैतिक मुद्दे को हटाकर स्थानिय लोगो के रेलवे सुविधाओ कि मांग को पुरा कराने कि बात करने कि समझाईश दी,,

सरगुजा संभाग रेलवे के आय का सबसे बङा साधन

आपको बता दे सरगुजा संभाग कोयलांचल क्षेत्र के रुप मे अपनी पहचान बना चुका है,,,,साथ ही संभाग मे रेलवे कि उपयोगिता कुछ वर्षो मे कई गुना बढ चुकी है,,,जहां स्थानिय लोग रेलवे मे सुविधाओ कि आस लगाए बैठे है,,,ऐसे मे यहां के क्षेत्रवासी रेलवे सुविधाओ को लेकर असहाय नजर आते है ,,,जहां सरकार भी उनके क्षेत्र से बस खनिज संपदा के लिए ही रेलवे कि उपयोगिता को महत्वपुर्ण मान रही है,,,

प्रदर्शन के दौरान नही हुए उग्र आंदोलनकारी

जिस तरह से करंजी रेलवे स्टेशन के हालात रेलवे और जिला पुलिस बल कि तैनाती से नजर आ रहे थे, वही आंदोलनकारीयो ने बङी अनुशासन का परिचय दिया,,, जहां करंजी रेलवे स्टेशन पुलिस कि छावनी मे तब्दील था,, वही आंदोलनकारी बस अपनी मांगो को पूरी कराने की जद्दोजहाद मे लगे हुए थे साथ ही दोपहर डेढ बजे आने वाली अंबिकापुर अनुपपुर यात्री ट्रेन को रुकवाने के दौरान प्रशासनिक हस्तक्षेप से बाधित नही किया,,

आंदोलनकारीयो मे राजनैतिक पार्टीयो को लेकर दिखा आक्रोश

भाजपा और कांग्रेस के वर्तमान जनप्रतिनिधियो कि कार्यशैली और क्षेत्रवासीयो कि हित मे काम नही करने से जमकर आक्रोश दिखा,,, सरगुजा संभाग के सांसद कमलभान सिंह व अंबिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसढ द्वारा संभाग के क्षेत्रवासीयो के लिए रेलवे सुविधाओ पर ध्यान नही देने को लेकर जमकर आक्रोश देखा गया,,

पुर्व विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के संयोजक  देवेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी तीन मुख्य मांगो मे से एक मांग स्वीकार कर लिया गया है,,और दो प्रमुख मांगो के लिए रेलवे विभाग को चार माह का समय दिया गया है,,,इनके द्वारा हमारी मांगे पुरी नही करने के मद्देनजर उग्र आंदोलन किया जाएगा,,,

अनुराग सिंह एरिया रेलवे मैनेजर  का कहना है कि करंजी स्टेशन मे अंबिकापुर जबलपुर यात्री ट्रेन का स्टापेज कि स्वीकृति कर दी गई है,,,अन्य दो मांगे रेलवे के जोनल और डिवीजनल से उपर का मामला है जिसे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा ,,,वैसे आंदोलनकारीयो कि तीनो मांगे जायज है,,,जो पुरी होनी चाहिए,,

एस.आर.भगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बाताया की  रेलवे संघर्ष समिति के आंदोलन कि जानकारी पर सूरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजामात किए गए थे,,,आंदोलनकारीयो को आश्वासन दे दिया गया है,,,यात्री ट्रेन को रुकवाने कि कोशिश सांकेतिक थी