बासेन में बन रहे आवास निर्माण को बंद करने के निर्देश

अम्बिकापुर
  • कलेक्टर ने किया पुल एवं भवन निर्माण का निरीक्षण
  • बासेन में बन रहे आवास निर्माण को बंद करने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने गुरूवार को उदयपुर विकासखण्ड में बन रहे पुल-पुलिया एवं भवन निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उदयपुर से पेण्डरखी रोड में बन रहे चोरनई नदी के पुल का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने निर्देषित किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में कोई भी बाल मजदूर न लगाए जाएं। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री यू.पी. तिवारी ने बताया कि 1 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस पुल में 15-15 मीटर के 5 स्पान बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने निर्माणाधीन पिलर में पर्याप्त पानी की तराई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थल पर पर्याप्त पानी की उपलब्धता के बावजूद ढलाई में पानी कम डाला जा रहा है।
श्रीमती सैन ने उदयपुर के बासेन मंे अदानी माइन्स के कारण विस्थापित होने वाले केते ग्रामवासियों के लिए बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया। इस आवास में एक हाल, एक छोटा किचन और छोटा सा बरामदा है। शौचालय अलग से बनाए जा रहे हैं। ग्रामवासियों के लिए इस अपर्याप्त आवास के निर्माण को कलेक्टर ने तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री मिथिलेश डोंगरे को कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। श्रीमती सैन ने जरहाडांड़ नाले की चैड़ाई का आकलन करते हुए अभियंता श्री यू.पी. तिवारी से इस नाले पर बनने वाले पुल के संबंध में चर्चा की।