नाकेबंदी तोड़कर भाग रहा स्कार्पियो..डिवाइडर से टकराया.. पुलिस की तलाशी में मिला 24 लाख का गांजा.. 03 आरोपी गिरफ़्तार

कोरिया. जिले के पटना पुलिस को नशे के कारोबारियों को पकडने मे बडी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजे की खेप के साथ तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी चारपहिया वाहन द्वारा उडीसा से गांजे की खेप लेकर आ रहे थे. इस सफलता को लेकर कोरिया पुलिस अधीक्षक ने पटना थाना स्टाफ की पीठ थपथपाई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग उडीसा से गांजे की खेप लेकर कोरिया जिले की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद जिले की पटना पुलिस ने नाकेबंदी कर ली थी. इसी दौरान पुलिस ने एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन को रूकवाने का प्रयास किया. लेकिन वाहन चला रहे युवक ने वाहन नही रोका. जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया.. और नाकेबंदी के लिए लगाए गए डिवाईडर से टकरा गया.

जिसके बाद पुलिस ने वाहन मे सवार तीनो युवक को बाहर निकालकर वाहन की तलाशी ली. पुलिस ने वाहन मे रखे लगभग 24 लाख रुपए कीमत के 3 किवंटल गांजा बरामद किया. इधर गांजे की जप्ती के साथ पुलिस ने आरोपियो से स्कार्पिओ वाहन भी अपने कब्जे मे ले लिया है. पकडे गए तीनो आऱोपी जिले के चिरमिरी और पडोसी जिले सूरजपुर, रामानुजनगर के है.