स्कूल के बगल महुआ पेड पर चढा भालू… उतारने का प्रयास जारी

कोरबा  प्रदेश मे कटते जंगल और फिर वन भूमि अधिकार पट्टे की होड ने वन संपदा और वन्य प्राणियों दोनो के अस्तित्व को खतरे मे डाल दिया है… आसम ये है कि खत्म होते जंगल और जंगल मे खत्म होते जंगली खाद्य प्रदार्थो की वजह से जंगली जानवर शहर की ओर कूच करने लगे है.. आय दिन प्रदेश के किसी ना किसी शहर, गांव , कस्बे से ऐसी खबर आम हो गई है.. मौजूदा मामला कोरबा का है.. जहां जंगली भालू बस्ती मे घुस आया और बस्ती के लोग घर से बाहर आ गए….

जिले के पसान गांव मे एक भालू के घुस जाने से अफरा तफरी मच गई… प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल से भटक कर एक भालू गांव के स्कूल के नजदीक पहुंचा फिर लोगो को देखकर वो बगल के ही महुआ के पेड़ पर चढ़ गया…. और जैसे ही भालू के आने की सूचना मिली उले देखने गाँव के लोगो का हूजूम उमड पडा.. तब जाकर ग्रामीणों की सूचना पर कटघोरा वन विभाग का अमला मौके पर पहुँचा.. फिलहाल भालू को पेड़ से उतारने की कवायद जारी है…