सरगुजा के तैराको ने सिकंदराबाद में मारी बाजी..!

अम्बिकापुर

सरगुजा से सिकंदराबाद गई तैराको की टीम ने संभाग का ही नहीं बल्की पूरी प्रदेश का नाम रोशन किया है।  सिकन्दराबाद में  चल रहे तीसरे राष्ट्रिय मास्टर्स  एक्वाटिक  चैम्पियनशिप में अन्तिम दिन छत्तीसगढ की रिले टीम ने एक और गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। 4*50 मीटर फ्री स्टाईल रिले मे 120 – 159 आयु वर्ग मे शरद दुबे, तरुण दुबे ,नरेश प्रसाद एवं सिद्धार्थ सिह की टीम ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है।

वही मुकेश उपाध्याय ने 50 मीटर फ्री स्टाईल मे 25-29 आयुवर्ग मे 00:32:38 का समय निकाल कर कास्य पदक जीता और 60-64 आयुवर्ग मे गुरुविन्दर पाल सिह 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मे माईक्रो सेकेन्ड के अन्तर से कास्य पादक के लिये चूक गये। शरद दुबे को 45-49 आयुवर्ग मे अपने चारो व्यक्तिगत स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जितने पर व्यक्तिगत चेम्पियनशिप से सम्मानित किया गया। इन्होने 400मी. फ्री स्टाईल,50 मीटर  बटर फ्लाई ,100 मीटर  फ्री स्टाइल, 200 मी फ्री स्टाइल में तथा 4 गुणा 50मीटर रिले की स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है। इस तैराकी प्रतियोगिता में मेडल जीतने के बाद सरगुजा के विजेता तैराक 28 सितंबर को सुबह 8:00 बजे अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन पहुचेगे।

mamta-singh-singer-add