कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई स्व इंदिरा गांधी की जयंती

अम्बिकापुर

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के जयंती अवसर पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेसजनों ने उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेसी और यूथ कांग्रेस के नेता मौूजद रहे।

जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. इंदिरा जी कांग्रेस पार्टी तथा देष में प्रधानमंत्री के रूप में सबसे कठोर निर्णय लेने वाली नेत्री थी, जिसके कई सकारात्मक परिणाम सामने आये। पाकिस्तान से बांग्लादेष का विभाजन सबसे बड़ा उदाहरण है। कड़े फैसले लेने वाली तथा अपने रूख पर प्रतिबद्ध रहने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी ने ना सिर्फ देष को बनाया बल्कि उसे एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जिसकी देष व देषवासियों को आवष्यकता थी। इस देष को बनाने में स्व. इंदिरा जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने नारा दिया गरीबी हटाओं और उन्होंने सिर्फ कहा नहीं, बल्कि काफी कुछ करके दिखाया देष में गरीबी को दूर करने उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये, देष का दौरा किया, लोगों से मिली तथा उनकी पिड़ा सुन कर देषवासियों के लिये आवष्यकता के अनुरूप योजनाएं देष में लागू कि आज भी उनके द्वारा बनाये गये कई योजनाएं चल रही है।

प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधामंत्री स्व. इंदिरा जी ने देष से गरीबी हटाने विषेष कदम उठाये सबसे पहले उन्होंने देष के बैंकों का राष्ट्रीकरण किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आम लोगों के लिये समृद्धि के द्वार खुले और लोगों को बैंक से कार्य करने के लिये कर्ज मिलने लगा।

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, जिला महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महामंत्री राजीव अग्रवाल, शफिक खान, हरिकिशन शर्मा, राधेष्याम सिंह, वेद प्रकाष शर्मा, अनिल चन्द्र शुक्ला नान भैया, गजेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह धंजल, मो. इस्लाम, अधिवक्ता परवेज खान, अब्दुल अब्बास, प्रमोद पाण्डेय, जगरनाथ कुशवाहा, अतुल तिवारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, आलोक सिंह, अशोक कुमार, मेराज गुड्डू, अखिलेश सिन्हा, विकास शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा वेदी, प्रभात रंजन सिन्हा, निखिल विश्वकर्मा, गोपाल तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, विनोद केशरवानी, कलाम सिद्दीकी, मंजू दुबे, शेख नसीमा, शकिला परवीन, कृतिका पाण्डेय, संदीप सिन्हा, विनोद एक्का, राणा प्रताप, विकास सिंह, मोनु सिन्हा, जाहीद खान, पूरन सिंह, अमित मिंज, निजामुद्दीन, सतीश बारी, विकल झा, आशु एक्का, अमित सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, अजित पुरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।