छत्तीसगढ़ : एमपी की अवैध शराब परिवहन करते होटल संचालक समेत 2 गिरफ्तार, स्कूटी की डिक्की में मिला; भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

कोरिया : पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निजात अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है।

28.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि न्यू ब्रांड सोल्ड स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहे है। जिसकी सूचना पर झिरिया मोहल्ला में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार संदेही वाहन में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने उन्होंने अपना नाम मनमोहन सिंह उर्फ सोनू पिता गुरूचरण सिंह उम्र 35 वर्ष, शुभम चौहान पिता रमेश कुमार चौहान उम्र 22 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में से 45 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल 8 लीटर 100 एमएल मिला।

शराब परिवहन/ रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर शराब, वाहन (स्कूटी सोल्ड) को जप्त कर दोनो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 263/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 29.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक नईम खान आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम बघेल का सराहनीय योगदान रहा।