जुए के फड़ मे पुलिस की दबिश..80 हजार नगद, 9 मोबाईल,2 बाइक के साथ 12 जुआरी पकड़ाए..!

80 हजार नगद, 9 मोबाईल और 2 मोटरसाइकिल जप्त

बैकुंठपुर

मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पोंड़ी पुलिस ने ग्राम लाई के आमापारा मे लैम्प की रौषनी मे हार जीत का दांव लगा रहे 12 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 80 हजार रूपए नगद, 9 मोबाईल, 2 मोटरसाइकिल और 1 दर्जन ताष की गड्डी जप्त की। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पोंड़ी पुलिस की जुआरियों के खिलाफ अबतक की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि पुलिस ने मौके से 2 लाख से ज्यादा रकम बरामद की है।

पोंड़ी पुलिस को 23 सितंबर की रात मुखबीर से सूचना मिली की नागपुर के ग्राम लाई के आमापारा मे जुए का बड़ा फड़ चल रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौंके पर पहुंचकर घेराबंदी की। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर वहां अफरा तफश्री मच गई। कुछ जुआरियों ने भागने का भी प्रयाष किया लेकिन पुलिस ने सभी को धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि मौके पर लैम्प की रौषनी मे 12 जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई जिसके बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट मे पेष किया गया।

पकड़े गए जुआरी

पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों मे ग्राम हर्रा के विवेक राय पिता रामकुमार 23, देवनारायण पिता बिहारीलाल 53, कृष्णा राम पिता अमरजीत 34, सूर्यप्रकाष पिता लक्ष्मण प्रसाद 20, राघव सिंह पिता कुवंर सिंह 41, संजू पिता मस्तराम 36, संतोष कुमार पिता सिब्बो राम 30, अजय कुमार पिता राजकिषोर 24, संजय मिश्रा पिता उदयभान 46, जमुना प्रसाद पिता ललूआ राम 33, अमित राम पिता प्रकाष 22, बलराम पिता बुधवार केवंट 32 शामिल है।