व्यस्त सड़क के किनारे लग रही है सब्जी बाजार, निगम प्रशासन बेसुध

चिरमिरी से रवि कुमार की रिपोर्ट
नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदयस्थल हल्दीबाड़ी में बढ़ते टैªफिक व्यवस्था को दूरूस्त करने नगर पालिक निगम आयुक्त ने सब्जी व्यवसायियों  को नोटिस जारी किया था। और आगामी तारिख से एसईसीएल0 के कालाहीरा सब्जी मंडी में दुकान लगाने की बात कही गयी थी कितु कुछेक दिनों के बाद ही निगम प्रशासन की पोल खुल गयी और पूर्व की तरह ही सड़क के किनारे और दुकान के मध्य में सव्जी का व्यवसाय किया जाने लगा है। बीते एक सप्ताह से ग्रामीण कालाहीरा सब्जी मंडी को छोड़कर पुनः सड़क किनारे दुकान लगाने लगे है । उक्त सव्जी दुकान लगने से यातायात पूरी तरह वाधित हो रहा है।
chirmiri news 3

ज्ञात रहे कि उक्त कार्यवाही करने के दौरान नगर निगम आयुक्त के द्वारा बड़े – बड़े दावे किये गये थे और यातायात में आ रही दिक्कतों के मद्देनज़र ग्रामीणों के स्थान परिवर्तन पर खुशी व्यक्त करते हुए आदेश जारी किया गया था और यह आशंका जताई गयी थी कि भविष्य में अब सड़क किनारे सब्जी की दुकान नही लगेगी और यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। किंतु निगम आयुक्त का आदेश और उनके द्वारा किये गये वायदे आज बरसाती पुल की तरह बहकर मिट्टी में मिल गया है दुकाने यथावत चालू है और लगातार सड़क मार्ग वाधित हो रहा है। प्रशासन जब तक इस कार्यवाही को पूरी ईमानदारी से नही करेगा तब तक आदेश की धज्जिया इसी तरह उड़ती रहेगी। और चिरमिरी के रहवासी और बाहर से आने वाले लोग इसी तरह बदहाल ट्राफिक मे फंसते रहेगे।