देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा है: कृषि मंत्री बिसेन

सतना से पी. मनीष की रिपोर्ट

सतना में आज किसान कल्याण बोर्ड और एकेएस विश्वविद्यालय के संयक्त तत्वाधान में  किसान मेले का आयोजन हुआ !जिसमे एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रो और जिले के आसपास के किसान काफी संख्या में मौजूद रहे । किसान मेले के मुख्य अथिति कृषि मंत्री थे । हांलाकि कृषि मंत्री की उपस्थिती मे आयोजित किसान मेला महज एक चुनावी सभा से ज्यादा कुछ नजर नही आया !

किसान मेला कम चुनावी सभा के दौरान अपने भाषण मे कृषि मंत्री गौरी शंकर बिशेन ने आगामी लोकसभा चुनाव को सामने रखकर सतना सांसद गणेश सिंह की तरफ लोकसभा का प्रत्याशी का इशारा किया साथ ही यह भी कहा यह सब उन्ही के लिए किया जा रहा है  ! GAURI SANKAR BESEN1

इधर कांग्रेस को अड़े हांथो लेते हुए श्री बिसेन ने कहा 2008 से लेकर 2009 तक वो अगर कुछ नहीं कर पाये तो इसकि वजह कांग्रेस है जिसका चौकीदार चोर था ।  इसलिए उस दौरान प्रदेश में अंधेरा रहा और सड़को में गड्ढे थे ! इतना ही नहीं अपने भाषण मे देश के प्रधान मंत्री को मौनी बाबा कहते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वो हमारे देश पर हो रहे लगातार पाकिस्तानी हमलो में मोन ही रहते है !

सभा के दौरान मेले में पंहुचे किसानो ने भी मोका नही गंवाया और मंत्री जी के सामने ओले में बर्बाद हुई फसल का नमूना भी पेश कर दिया जिस पर मंत्री जी ने फसल कि नुकसानी के लिए भू राजस्व सहिंता 6 (4 )के तहत सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने कि बात कही है।