वीडियो : आदिवासी परिवार की बेटी का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सफ़र

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम काराबेल के एक साधारण परिवार की बेटी रविना पैकरा.. जिसके पिता कृषक है. इनके पास कुल डेढ़ एकड़ जमीन है. इसके एक भाई और एक बहन है. आज सरगुजा की गौरव बन चुकी है. और देश का प्रतिनिधित्व कर रही है. ये जिले के साथ प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है.

जिले को गौरवान्वित करने वाली इंटरनेशन बास्केटबॉल खिलाड़ी रविना पैकरा हाल ही में व्लादिवंस्टोक रूस में 10 वीं एशियन पेसिफिक युथ स्पोर्ट्स गेम्स में कांस्य पदक जीत कर वापस आई है.

देखिए.. रविना के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने सफर