अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, 12 लाख की मोटरसाइकिल बरामद

कोरिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी. जिस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी देवेंद्र देवांगन, मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, एवं पुलिस सहायता केंद्र खोगॉपानी को अलग-अलग टीम बनाकर जल्द चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिए थे.

इसी परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी झगड़ाखंड, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगॉपानी की पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में रहने वाला पवन कुमार चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय ब्रजकिशोर, 24 वर्ष. अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल खपाने की फिराक में घूम रहा है. सुचना पर पवन चंद्र वंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पवन ने बताया कि जबरन वसूली के मामले में जेल में रहने के दौरान उसका परिचय चोरी के मास्टर माइंड राजू कश्यप से हुआ. जो जाली नोट के मामले में फरार है. इसने अपने साथी विजय यादव पिता राम साय बरगाह, निवासी उमेश्वपुर थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर, सरनेम यादव पिता नारायण प्रसाद, 25 वर्ष, निवासी अटारी थाना पसान जिला कोरबा, मुकेश मिंज पिता ह्रदय मिंज, निवासी सुकरा पारा पत्थलगांव जिला जशपुर, मुकेश यादव पिता छोटेलाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी तेंदू डाँड़ थाना झगराखंड, अंकित टोप्पो पिता बेला शिव टंकी दफाई, मनेंद्रगढ़, विकास तिर्की पिता अनुज तुर्की, निवासी कमलेश्वरपुर थाना कमलेश्वरपुर एवं दिल साय उरांव पिता भीखू राम निवासी पत्थलगांव जिला जशपुर से परिचय कराया. पवन इन सभी आरोपियों के साथ मिलकर थाना झगराखण्ड, थाना मनेन्द्रगढ़, थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के थाना रामनगर थाना, बिजुरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 20 मोटरसाइकिल चोरी किया. जिसमे से साथ 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में तीन आरोपी सोमनाथ पिता तेजाराम, मास्टरमाइंड राजू कश्यप निवासी झगराखण्ड फरार है. इनकी गिरफ्तारी होने पर और भी वाहन जप्त होने की संभावना है.

इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र देवांगन, थानां प्रभारी तेजनाथ सिंह, ओम प्रकाश दुबे, राकेश शर्मा, आशीष मिश्र, रराम कृपाल सिंह, रवि शर्मा, शंभू यादव, ललित यादव, विजय विश्वकर्मा, विनय तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, धनंजय निषाद, लक्ष्मी चंद कश्यप, दीप दिवारी, इस्तियक, विजय विश्वकर्मा, जितेंद्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने खुश होकर इस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.