उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू..महिला कमांडो की भी होगी भूमिका अहम..VVIP दौरे पर भी रहेगी ड्रोन की नजर..

दंतेवाड़ा.. प्रदेश की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है..और धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर प्रशासन और पुलिस ने अपनी कमर कस ली है..यही नही राजनैतिक दलों के नेताओ के चुनावी सभाओ और दौरों को लेकर भी एक गाइडलाईन जारी की गई है..जिसके तहत राजनैतिक दलों को 24 घण्टे पूर्व सूचना दिए जाने का उल्लेख किया गया है..वही डीआरजी के 400 जवानों की स्पेशल टीम भी तैनात की गई है..

बता दे कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या के बाद से रिक्त हुए दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 23 सितम्बर को वोट डाले जाएंगे..और 27 सितम्बर को मतगणना की जाएगी..जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है..और बरसात के दिनों में होने वाले उपचुनाव के लिए नदी घाट पर मोटर बोट की व्यवस्था की जा रही है..इसके अलावा सुरक्षा के लिए 60 अतिरिक्त कम्पनिया तैनात की गई है..और जिले के हर थानों के बाहर में नाके बनाने के निर्देश दिए गए है..और महिला कमांडो की भी चुनाव ड्यूटी में लगाई गई है..तथा ड्रोन कैमरों की मदद भी पुलिस इस उपचुनाव में लेने जा रही है..

वही मतदान दलो के लिए वॉटरप्रूफ थैलियों की मांग की गई है.जिसमें ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मतदान केंद्रों तक पहुँचाये जाएंगे..इसके साथ ही बीहड़ और दुर्गम क्षेत्रो से इस बार मतदान दलो को पैदल ही सफर कर मतदान केंद्रों तक पहुँचना होगा ..