Breaking : राहत भरी खबर..तमाम अफवाहों के बाद अपहृत लोगो को छोड़ा नक्सलियों ने!..

दंतेवाड़ा..दक्षिण बस्तर जिले से एक राहत भरी खबर निकल कर आ रही है..और जनमलिशिया के द्वारा 11 अक्टूबर को दो शासकीय कर्मचारियों और एक अन्य का अपहरण कर लिया गया था..और कल अपहृत लोगो को नक्सलियों द्वारा छोड़े जाने की खबरें मिली थी..लेकिन वह खबर महज झूठी साबित हुई थी..वही नक्सलियों के कब्जे से अपहृत लोगो को छुड़ाने उनके परिजन अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलो में पहुँचे थे..और सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक उनके परिजनों की गुहार के बाद नक्सली मान गए है..हालांकि इस मसले पर अबतक आधिकारिक पुष्टि नही हुई है..

बता दे कि 11 अक्टूबर की दोपहर में नाहड़ी-काकड़ी के में प्रस्तावित सड़क का मुआयना करने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर अरुण मरावी,तकनीकी सहायक मोहन बघेल ,और कंट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी का नक्सलियों के जनमलिशिया संगठन ने अपहरण कर लिया था..

वही खबरे मिल रही थी.की पुलिस की ओर से अपहृत लोगो को छुड़ाने का प्रयास किया गया था..और कल देर शाम सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई थी..की तीन ग्राम पंचायत सचिवों के हस्तक्षेप के बाद नक्सलियों के कब्जे से अपहृत लोगो को छुड़ाने की बात निकलकर आई थी..लेकिन वह केवल अफवाह ही साबित हुई थी..