इस मौसम में भी पानी के लिए हाहाकार : टूटा मेनवाँल अब तक नही बना

  • सबसे बड़ी टंकी का मेनवाॅल तीन दिनो से टूटा
  • छः वार्ड सहित कई इलाकों में पानी सप्लाई रूकी
  • ना टंकी में चढ रहा है पानी और ना ही हो रही सप्लाई

अम्बिकापुर

नगर निगम प्रषासनिक भवन के उपर शहर की सबसे बड़ी पानी टंकी का मेनवाॅल टूट जाने से पिछले तीन दिनों से शहर के छः वार्ड सहित कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। कल शाम से पूरी तरह सप्लाई बंद है। आज भी पूरे दिन पानी सप्लाई नहीं हो सकी। तीन दिनों से पानी सप्लाई सुचारू रूप से  नहीं हो पाने से लोग परेषान है। आज पूरे दिन मेनवाॅल को बनाने का काम किया गया, परंतु कई दिक्कत सामने आने से दिन भर में काम पूरा नहीं हो सका था। निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की परेषानी देखते हुये पानी टैंकरों की व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार  नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी पानी की टंकी में मेनवाॅल पिछले तीन दिनों से टूटे पड़े होने के कारण न तो टंकी को भरा गया और न ही उससे सप्लाई की गई। पानी सप्लाई ठप होने से नगर के देवीगंज वार्ड, आजाद वार्ड, इन्दिरा वार्ड, सत्तीपारा वार्ड, देवीगंज रोड़, गुरूनानक वार्ड व दत्ता कोलोनी के कुछ हिस्से, नावापारा व पावर हाउस रोड़ में लोग परेषान है। कल सुबह किसी तरह निगम प्रषासन ने प्रभावित क्षेत्रों में एक समय पानी की आपूर्ति कराई थी। परंतु कल शाम के बाद आज पूरे दिन इन क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी थी। आज पूरे दिन मेनवाॅल की व्यवस्था की गई। किसी तरह पीएचई से मेनवाॅल मंगवाया गया। परंतु वह भी फिट नहीं होने से उसे लेथ मषीन में भेजा गया। दिन भर के मषक्त के बाद भी व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी थी। निगम प्रषासन द्वारा फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। निगम के जल विभाग प्रभारी हेमन्त सिन्हा ने कहा कि हमारी तरफ से व्यवस्था बनाने की पूरी कोषिश की जा रही है। जल्द ही व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी।