तबादला नीति के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में थोक में किये गए तबादले..भृत्य भी शामिल..

गरियाबंद..प्रदेश सरकार की तबादले नीति के तहत जिले के शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य महकमे में थोक में तबादले किये गए है..जिसमें 107 शिक्षा विभाग के कर्मचारी है..तो वही 52 स्वास्थ्य विभाग है..

दरअसल छत्तीसगढ़ शासन की नये तबादले नीति के तहत जिले में विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच तबादले किये जाने की रणनीति बनाई गई थी..और इसी नीति के तहत शिक्षा विभाग के प्रधान पाठक,शिक्षक ,सहायक शिक्षक समेत भृत्य के तबादले जिले में किये गए है..इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी फार्मेसिस्ट, ओटी अटेंडेंट, ग्रामीण संयोजक,पर्यवेक्षक ,भृत्य आया,एएनएम वार्डबॉय के तबादले किये गए है..