हाईकोर्ट के जस्टिस ने राजपुर व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

राजपुर (पूरन देवांगन) बलरामपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जस्टिस पी.सैम कोशी राजपुर व्यहार न्यायलय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय परिसर स्थित संचालित न्यायलय सहित वहाँ आवश्यक सुविधाओ का भी निरीक्षण किया। जस्टिस श्री कोशी ने न्यायालय परिसर एवं वहाँ आसपास के भूमि को न्यायलय परिसर के रूप में विकसित करने हेतु संरक्षित करने के लिए बलरामपुर कलेक्टर को निर्देशित किया।
इस अवसर पर राजपुर अधिवक्ता संघ द्वारा श्री कोशी का स्वागत करते हुए राजपुर में अपर जिला एवं न्यायालय खोले जाने की मांग भी की जिस पर जस्टिस ने उन्हें आगामी समय मे अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रारम्भ कराये जाने का आश्वाशन भी दिया। इस अवसर पर विधि सचिव जिला न्यायाधीश श्री वर्मा,राजपुर न्यायाधीश ओमप्रकाश साहू बलरामपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण,पुलिस अधीक्षक डी.आर.अंचला,जिला सीईओ रणबीर शर्मा,एसडीएम शिव कुमार बनर्जी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल,सचिव सुनील सिंह,उमेश झा,शिवानंद दुबे,जितेंद्र गुप्ता,विपिन जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता,शंकर अग्रवाल,अशोक बेक,सुनील चौबे,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।