पूर्व CM अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी…बाएं हाथ के अंगूठे में हुई हलचल.. ब्रेन एक्टिविटी बेहद कम … ब्लड प्रेशर, हृदय और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी अस्पताल ने दी है. श्री नारायणा अस्पताल ने अजीत जोगी का 7वां हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे जारी इस हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल हुई है. इस दौरान उनके बेटे अमित जोगी भी उनके साथ मौजूद थे.

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि 74 वर्षीय अजीत जोगी की स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है. ब्रेन एक्टिविटी बेहद कम है. ब्लड प्रेशर, हृदय और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में है, लेकिन वेंटिलेटर से ही सांस दी जा रही है.

गौरतलब है कि 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.