बंदरो को टापू से बाहर निकालने वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू.. जलाशय में बनाया जा रहा लड़की का पूल

 

कांकेर. जिले के नरहरपुर वन परिक्षेत्र के घोटियावाही दूधिया जलाशय के टापू में डेढ़ महीने से फंसे सैंकड़ों बंदरों को वहां से निकालने की कवायद वन विभाग ने शुरू कर दी है..

बता दें कि, लगभग 100 की संख्या में बंदर दुधवा जलाशय के पास पहुंचे थे. और भोजन की की तलाश में जलाशय से दूर एक टापू में पहुँच गए.. लेकिन कुछ दिन बाद जलाशय का पानी का स्तर बढ़ जाने के बाद बंदर मैदानी इलाकों में वापस नहीं आ सके..इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने वन विभाग को सूचित किया..जिसके बाद बंदरों के लिए वन विभाग मोटर बोट के सहारे भोजन उपलब्ध कराता था..

वहीं अब वन विभाग बंदरों को टापू से मैदानी इलाके में लाने के लिए लकड़ी का पुल बना रही है.. जिसमें 200 नग लोहे की खम्बे 100 नग लकड़ी का खम्बे पानी के भीतर लगाए जा रहे हैं.. ग्रामीण नाव के माध्यम से खम्बे में बांस को बांध रहे ग्रामीण.. जिसमें के कोई इंतजाम नहीं है..वन विभाग के रेंजर की उपस्थिति में इस लकड़ी के पूल का निर्माण किया जा रहा है.

पढ़िए पूरा मामला..