सेनेटाइजर फैक्ट्री पर ड्रग डिपार्टमेंट का छापा.. अवैध रूप से बनाया जा रहा था नकली सेनेटाइजर..

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लोग भारी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क खरीदते नजर आए. जिसके कारण बाजार में इसकी कमी भी देखने को मिली. जिससे इन मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई. शासन ने इनकी कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही के आदेश भी दिए. लेकिन उसके बाद भी कई जगहों पर की कालाबाजारी देखने को मिली. सैनिटाइजर की बाजार में कमी के कारण एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर ड्रग डिपार्टमेंट में सैनिटाइजर की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्यवाही की है.

दरअसल यह मामला रायपुर के दलदल सिवनी रोड का है. जहां स्थित सैनीटाइज़र की फैक्टरी में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है. यह फर्म इंडो जर्मन बायो साइंस के नाम से है. जहां अवैध रूप से बनाया जा रहा था नकली सैनिटाइजर. साथ ही बिना लाइसेंस के यह फर्म चलाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार फर्म का मालिक नीलेश गुप्ता बताया जा रहा है. जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. इसके साथ ही फर्म से 5000 लीटर से अधिक रॉ मटेरियल जप्त किया गया है जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

picsart 03 30 014351486080094867931