Chhattisgarh News: पटवारी से सांठगांठ कर शासकीय जमीन को 60 लाख रुपये में बेचा… मामले की जांच शुरू



धमतरी। भखारा में शासकीय जमीन को पटवारी से सांठगांठ करके सिर्फ नजरी नक्शा के आधार पर रजिस्ट्री हो जाने के मामले में तहसीलदार ने दो आरआइ की जांच दल गठित की। बुधवार 18 मई को इन दोनों आरआइ के जांच दल ने आवेदक एवं बस्ती पंचायत अध्यक्ष कुंदन साहू, सचिव रुपेश दीवान एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र निर्मलकर के समक्ष नाप की तो 15 मीटर लंबा एवं 10 मीटर चौड़ी डबरी मिली, जिसमें गर्मी के बावजूद 10 फीट पानी भरा है।

उक्त डबरी को बेचने वाले के मकान की लंबाई छह मीटर लंबा एवं गहराई 10 मीटर पाया गया। जिसका कोई मालिकाना रिकार्ड नहीं है, जबकि पटवारी द्वारा 10. 50 चौड़ा एवं 25 मीटर गहराई का नजरी नक्शा दिया गया है। इस तरह यह सरासर गलत है।

बस्ती पंचायत अध्यक्ष कुंदन साहू ने कहा कि मेरा 72 साल उम्र हो गया है, मैं शुरू से इस डबरी को देखते आया हूं, इसी डबरी के पानी का उपयोग घर बनाने, ब्यारा की सिंचाई एवं अन्य कार्य के लिए करते थे। अभी जितनी डबरी को उक्त कब्जाधारी द्वारा बेचा गया है, उससे डबल की जमीन को पश्चिम दिशा वाले ने कब्जा कर मकान बना लिया है। इस तरह डबरी की जमीन की बेचना बिल्कुल ही गलत है। इस की रजिस्ट्री कैंसिल कराकर, नजरी नक्शा देने वाले तत्कालीन पटवारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। आवेदकों एवं उपस्थित नगरवासियों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस अवसर पर बस्ती पंचायत प्रतिनिधि के अलावा आवेदक गण एवं नगरवासी डा मोहन हरदेल, अनिल निर्मलकर, रवि महेश्वरी, दिनेश मंडल, बिट्टू गौर, कुबेरराम, अब्दुल गफूर, चुकू साहू, विक्रांत शुक्ला, किशुन कंवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राजस्व निरीक्षक गजरतन प्रसाद कोसरिया ने कहा कि आबादी जमीन की सिर्फ नजरी नक्शा के आधार पर रजिस्ट्री कर देना गलत है। नजरी नक्शा के आधार पर रजिस्ट्री करने के कारण यहां पर शासकीय जमीन की अवैध बिक्री लगातार होती रहती है।