छत्तीसगढ़: शासकीय उ.मा.वि. देवपुर के 28 छात्राओं को मिली साइकिल… खुशी से खिले चेहरे

नगरी-धमतरी। वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल वितरण के तहत 19 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवपुर के कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 28 छात्राओं को विधायक सिहावा विधान सभा क्षेत्र डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया।

IMG 20220419 WA0081

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने सरस्वती साइकिल योजना की सराहना करते हुए छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आकर पढ़ने के लिए प्रेरित किये। इस दौरान छात्राओं ने साइकिल की घंटी बजाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। सरस्वती योजना के तहत अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने कहा की शासकीय उ.मा.वि.देवपुर के छात्राओं को अब घर से स्कूल आने-जाने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्राएं अब पैदल न जाकर बहुत ही कम समय में सुरक्षित एवं सुलभ तरीके से विद्यालय आना-जाना कर सकेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य पी.सी.झा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

IMG 20220419 WA0079

शासकीय उ.मा.वि.देवपुर में साइकिल वितरण के अवसर पर भानेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, पूर्व सरपंच महेश ध्रुव, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति भानेंद्र सुरेशा, वरिष्ठ पत्रकार जीवन नाहटा, व्याख्यातागण  के.एल.गंजीर, के.एल.साहू, तीरथ राज अटल, एस.के.ध्रुव, पूजा रानी यादव, डामिन साहू, शेष कुमारीं साहू, एवं ग्रामवासी कंस लाल ध्रुव, महेंद्र सिन्हा,  शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।