SECL क्षेत्र में निवासरत विदेशी अधिकारियों की मेडिकल जांच की मांग, कोरोना संक्रमित होने की जताई जा रही आशंका

कोरिया. एसईसीएल क्षेत्र में रह रहे बाहरी क्षेत्रों से आए हुए विदेशी अधिकारियों की मेडिकल जांच की मांग का मामला सामने आया है. यह मामला कोरिया जिले के चरचा एसईसीएल क्षेत्र का है जहां वर्तमान में जेमको आवासीय परिसर में बाहरी देशों से आए अधिकारी निवासरत है.

इन कर्मचारियों का मूल स्थान जोहांसबर्ग साउथ अफ्रीका बताया जा रहा है. इन कर्मचारियों के अपने घर आने जाने के लिए मुंबई एवं अन्य स्थानों से होकर गुजरने की बात बात बताई गई है. जहां पर कोरोना संक्रमण होने की प्रबल संभावना है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में इन विदेशी अधिकारियों द्वारा दूसरे देशों में आवागमन किया गया है.

इन अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके कारण चरचा क्षेत्र के संक्रमित होने की बात कही गई. जिसे लेकर एसईसीएल के सह क्षेत्र महाप्रबंधक को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. और इन अधिकारी – कर्मचारियों के मेडिकल जांच की मांग की है.

img 20200320 wa0000982996367262665431