Breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने रचा नया इतिहास.. तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड… एक दिन में 4 हज़ार के करीब नए मरीज़… देखिए आपके ज़िले से कितने…..

रायपुर. विश्व में अब तक कुल 29444198 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 931321 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 4025079 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 1009976 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 83198 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 872584 (RTPCR – 478325 + TrueNat – 43758 + Rapid Antigen Kit 350501 ) जांच किया गया है. जिसमें 77775 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 41111 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकॉर्ड किए गए तथा 36036 मरीज सक्रिय हैं।

• आज कुल नए 3809 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

• आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 17 डेथ्स में से 05 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी में हैं, जिनमें हाइपरटेंशन, अनियंत्रित डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म जैसी बीमारियां शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी के 03 मृत अवस्था में तथा 01 गैस्पिंग दशा में लाए गए थे, शेष सभी डेथ्स जिसमें 03 (मृत अवस्था में) + 01 (गैस्पिंग दशा में) + 08 कुल = 12 डेथ्स कोविड केटेगेरी की हैं।

Screenshot 2020 09 17 22 48 47 00
Screenshot 2020 09 17 22 48 54 78
Screenshot 2020 09 17 22 49 04 24
Screenshot 2020 09 17 22 49 13 03