बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का आयोजन

अम्बिकापुर (क्रांति रावत)

बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत बच्चों में पुलिस के प्रति मित्रभाव उत्पन्न कराने एवं पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से थाना उदयपुर में विविध खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार बुधवार को थाना परिसर में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित उक्त आयोजन में लगभग सात गावों सोनतराई, डूमरडीह, डांडगांव, देवल्लपारा, मुड़गांव, डूमरडीह, पंडरीडांड के सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ  में बच्चों को उपस्थित पुलिस अघिकारीद्वय द्वारा अपना परिचय दिया गया एवं बच्चों से उनका परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा बैरक एवं थाना का एक एक हिस्सा घुमाया गया और वहां उपलब्ध चीजों के बारे में बच्चों को अवगत कराया। इसी तारतम्य में प्रातः 11 बजे से बालक बालिका दोनों वर्गाें के लिए गोला फेंक, तवा फेंक, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। udaypur kabbdi

खेल प्रतियोगिता के बाद बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गायन, नृत्य, कविता, चुटकुला, भाषण आदि शामिल था। प्रतियोगिता के विजेताओं को उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए साधन एवं जलपान की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई थी। खेलों का संचालन एवं मार्गदर्शन शिक्षकगण गोविन्द सिंह, एम.एस.पैकरा, रामबिलास पैकरा, शर्मा सर, विक्रम बघेल, गुलशन बांधे मंच संचालन अभिषेक सिंघल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता, एएसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, दिलबोधन पोर्ते, इन्द्रदेव भगत, आरक्षक मनोज यादव, राजुकमार, सतीश, अजय शर्मा मकरध्वज, अरविन्द, सुरेश गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा