देव ऋषि नारद जयंती मनाई गई : साहित्यकार और पत्रकार हुए शामिल

अम्बिकापुर

विश्व संवाद केन्द्र ईकाई सरगुजा द्वारा सरस्वती षिषु मंदिर देवीगंज रोड अम्बिकापुर में दोपहर 2.30 बजे आदि पत्रकार देव ऋषि नारद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता डाॅ. सुरेन्द्र जी प्रांत प्रचार प्रमुख विष्व संवाद केन्द्र छत्तीसगढ़ ने कहा कि आदि पत्रकार देव ऋषि नारद जीतने कल प्र्रसांगिक थे, उतने आज भी हैं, पत्रकारिता पाठन की पीठ पर चाबुक है, और देव ऋषि नारद इधर-उधर घूमते हुए, जो पाखण्ड देखते हैं, उसे खण्ड-खण्ड करने की लिए ही तो लोक मंगल की दृष्टि से संवाद करते हैं, सच तो यह है कि नारद घुमते हुए, सीधे संवाद कर रहें है, अब सीधे संवाद भेज रहें है, यानि नारद का संवाद टेबल रिपोर्टिग नहीं स्पाॅट रिपोर्टिंग है, इसलिए उसमें जीवंतता है, सरगुजा पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनंत पाल दीक्षित जी  ने खबरों की सकारात्मकता एवं नकारात्मकता पर प्रकाष डालते हुए  देव ऋषि नारद जयंती मनाने की सार्थकता पर भी प्रकाष डाला ।narad jyanti 3

 

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठतम पत्रकार एवं ख्याति लब्ध साहित्यकार श्री रामप्यारे रसीक जी का शाॅल, श्रीफल एवं श्रीमद भागवत गीता भेट कर सम्मानीत किया गया। समारोह में याज्ञल्वक्य मिश्र, अजय नारायण पाण्डेय, रामप्रवेष विष्वकर्मा, आकाष प्रधान, मो. नदीम, डाॅ. पुनीत राय, मुकेष तिवारी, नवनीकांत दत्ता,  डाॅ. पीयुष पाण्डेय, डाॅ. प्रतिभा सिंह, बी.डी. लाल, श्री राम प्रसाद गुप्ता प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर देवीगज सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के बंधु उपस्थित थे। आभार प्रदर्षन डाॅ. बी.पी. तिवारी जिला प्रचार प्रमुख ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अतुल तिवारी ने किया।