बरातियो से भरी मेटाडोर पलटी : तीन की मौत

बलरामपुर
जिला मुख्यालय से 20 किलो मीटर दूर पास्ता थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पाढी के समीप खटवाबरदर मोड के पास बीती रात एक मेटाडोर पलटने से तीन बरातियो की मौत हो गई। मृतको मे तीनो महिला है। दरअसल पास्ता निवासी प्रकाश अघरिया की बारात तातापानी जाने के लिये निकली थी, कि कुछ हीद दूर में स्थित खटवाबरदर मोड के पास तेज रफ्तर मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमे मौके पर ही तीन महिला बरातियो की मौत हो गई और एक बराती लंलू अघरिया के छाती मे अंदरूनी चोट लगने के कारण अंबिकापुर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।
थाना प्रभारी जय राठौर के मुताबिक बरातियो से भरी मेटाडोर क्रमांक सी.जी.15 जेडबी 0407 के पलटने से रेखा पिता बलराम पहाडी कोरवा उम्र 14 वर्ष पास्ता,जीवंति पिता भगलू अघरिया 17 वर्ष सरईडीह शंकरगढ,प्रभा पति लंलू अघरिया 36 वर्षशंकरगढ की मौके पर ही मौत हो गई ,और लंलू अघरिया घायल हो गया ।
पुलिस ने दल बल मौके पर पहुंच मृतको के शवो को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये बलरामपुर भेज गया ,और घायल बराती को राजपुर स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रिफर कर दिया गया ।
वही मृतिकाओ के शवो को लेकर बलरामपुर पहुंचे पुलिस को पोस्टमार्टम के लिये घंटो इंतेजार करना पडा,पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनो को सौप दिया ।पुलिस ने मेटाडोर चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया है ,और फरार वाहन चालक की पतासाजी कर रही है।