Chhattisgarh: केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने किया चुनाव प्रचार… भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट.. अपनी मातृभाषा बांग्ला में किया सम्बोधित

Balrampur News: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय राज्य मंत्री व पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर बंग बाहुल्य ग्राम धनगांव पहुँचे..जहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम के पक्ष में भाजपा को वोट देने की अपील की..इसके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री ने मतदान के पहले ही कहा कि लोगो मे उत्साह देखकर लगता है..रामविचार नेताम चुनाव जीत गए है..वही केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदूलाल साहू समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे!..

दरअसल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में बंग समाज के लोग भी निवासरत है..और बंग समाज के वोटरों को साधने के लिए ही भाजपा ने बंग बाहुल्य क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने चुनावी सभा को बांगला भाषा मे सम्बोधित किया ..यह पहला मौका था जब चुनाव प्रचार में पहुँचे किसी प्रचारक के द्वारा बंग बाहुल्य क्षेत्र में बांगला भाषा मे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।

वही केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद बंग समाज के अलावा भी अन्य समाज के लोगो के जाति प्रमाण पत्र बनने में आ रही अड़चनों को दूर किया जाएगा।