प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा घटिया निर्माण

ओडगी- (शशांक प्रताप सिंह) जिले के विकास खंड ओडगी में प्रधान मंत्री  ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्राम पं. कुप्पा से लांजित मार्ग में सड़क निर्माण कार्य गुणवक्ताहीन अत्यनत घटिया स्तर का सड़क बन रहा जिसमें शुरूआत  में  ही डामरीकरण के काम में खुलेआम  घटिया  डामर का उपयोग  किया जा रहा  है। ग्रामीणों  के शिकायत पर इस निर्माण कार्य को देखने पहुचे जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह एंव उनके टीम ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें ठेकेदार के द्वारा सौ किलोमीटर कि दूरी अंबिकापुर से डामर मिक्सिंग पालान्ट से डामर लाकर डामरीकरण किया जा रहा है। जो निर्माण  स्थल तक पहुंचने से पहले डामर ठंडा  हो  जाने के कारण तुरंत उखडना चालू  हो जा रहा है । जिससे सड़क  निर्माण  कि गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठने लगे हैं ।

क्षेञ के ग्रामीणों की शिकायत पर खुद जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह नेउक्त सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया और घटिया स्तर के निर्माण कार्य में विभाग के मिली भगत का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने के साथ संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर 17 मई को सूरजपुर जिले में आ रहे पीडब्लूडी मंञी राजेश मूणत को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की माँग करने की बात कही है। इस दौरान राजीव  प्रताप सिंह भाजपा  नेता,  आशिष  प्रताप  सिंह  जिला उपाध्यक्ष  भाजयूमो , लालचंद  शर्मा मंडल  अध्यक्ष  भाजयूमो  भैयाथान, लव दुबे उपस्थित उपस्थित रहे।