छत्तीसगढ़: इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, शौचालय में लटका मिला शव

सुकमा. ज़िले के चिन्तागुफा थाना क्षेत्र के बुरकापाल कैम्प में पदस्थ कोबरा 206 के इंस्पेक्टर वालंग ने गुरुवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैम्प परिसर के शौचालय में वालंग ने अपने गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. साथी जवान दरवाजा खोलकर इंस्पेक्टर को निकटतम चिंतलनार फील्ड अस्पताल ले गए जहां सीआरपीएफ के डॉक्टर ने इंस्पेक्टर वालंग की मृत्यु की पुष्टि की.

मिली जानकारी के अनुसार बुरकापाल कैम्प के कोबरा 206 ए कम्पनी के इंस्पेक्‍टर वालंग पिता कायलेग निकेन (उम्र 37 वर्ष) ने कैम्प परिसर स्थित शौचालय में बीती रात करीब 8.50 बजे अपने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.

शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी चिन्तागुफा और थाना स्टॉफ ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिला अस्पताल सुकमा से पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को उनके परिजनों तक नागालैण्ड पहुंचाने के लिए कोबरा 206 ए कम्पनी को सुपुर्द किया गया है.