अम्बिकापुर: नए साल पर पुलिस का मेहमान बनने से बचिए, नहीं तो लॉकअप में DJ बजेगा, सरगुज़ा पुलिस ने जारी किया पोस्टर

अम्बिकापुर. सरगुज़ा पुलिस ने नए साल के जश्न एवं सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए, इस साल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. अम्बिकापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवाओं को संदेश दिया है कि इस साल नशे का सेवन करके किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ मे लेने प्रयास न करें, अन्यथा उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सरगुज़ा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमे साफ संदेश है कि नए साल की पूर्व संध्या पर आप हमारे मेहमान न बनें, अर्थात किसी भी तरह से हुड़दंगी, शोर-शराबा ना करें. अन्यथा उन्हें पकड़कर हिरासत में रखा जाएगा, उनका डीजे बजाया जाएगा. कानून व्यवस्था को स्थायी रूप से चलाने में सहायता करें एवं सुरक्षित नया साल मनाएं.

देखिए पोस्टर-

img 20211231 wa00072956177544791174053

कहते है कि सीधी उंगली से घी ना निकले तो उंगली टेढ़ी कर लेनी चाहिए. सरगुज़ा संभाग की अम्बिकापुर पुलिस भी कुछ इसी अंदाज में नजर आ सकती है. पुलिस विभाग का जारी पोस्टर यही बयां कर रहा है.