सीजी व्यापम ने निकाली विभिन्न पदों के लिए PRPE भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Cg Vyapam PRPE Bharti 2022: छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा विभिन्‍न पदों की भर्ती के लिए Cg Vyapam PRPE Vacancy 2022 जारी किया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। सीजी पुलिस द्वारा निकाली गईं PRPE Vacancy पर योग्य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 अक्टूबर तक विभाग का अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

IMG 20221001 212450


पदों का विवरण
कुल 8 पदों पर होगी।

सूबेदार- 1
उपनिरीक्षक- 1
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)- 1
प्लाटून कमाण्डर- 1
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)- 1
उपनिरीक्षक (प्रश्‍नाधीन दस्तावेज)- 1
उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर)- 1
उपनिरीक्षक(रेडियो)- 1


शैक्षणिक योग्‍यता

इस भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से Graduate अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए।

आयु सीमा

Cg Police द्वारा जारी किये गये इस भर्ती अधिसूचना पर सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु निर्धारित दिनांक की स्थिति में कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आप विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश का अवलोकन कर आयु सीमा में छूट की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।


आवेदन शुल्‍क

इस भर्ती अधिसूचना पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को निम्‍नानुसार आवेदन/परीक्षा शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

सामान्‍य वर्ग (Gen) –350 रूपये।

अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 250 रूपये।

अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC/ST/PwD) – 200 रूपये।


कब तक आवेदन कर सकेंगे

आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि – 26-09-2022
आवेदन करने का अंतिम तिथि – 16-10-2022



चयन प्रक्रिया

चार चरणों में होगा चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षा
मेरिट सूची
समूह चर्चा

आवेदन कैसे करें-

आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

पोर्टल पर लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।

दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें फिर सबमिट करें।

भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सूरक्षित रख लें।